
Sunita Wadhwani
सुनीता वाधवानी , 53 वर्ष, जयपुर
रोग - जोड़ो में दर्द
आज से चार महीने पहले मैंने योगापीस जाना शुरू किया और इन चार महीनों में मुझे बहुत आराम और फायदा हुआ है मुझे जोड़ो में दर्द होता था योग थेरेपी लेने के बाद मुझे 70% से 75 % तक फायदा हो गया है मैं चल नहीं पाती थी सब्जियां नहीं काट सकती थी ,लिख नहीं सकती थी परन्तु अब योग थेरेपी लेने के बाद सब काम आराम से कर सकती हूं |
योगापीस के जो हमारे गुरूजी है वे हम सब से मुस्कुराकर और धैर्य से बात करते है और सिर पर वे हाथ रख कर आशीर्वाद देते है तो ऐसा महसूस होता है जैसे अद्भुत शक्ति और शांति का आशीर्वाद मिल रहा है और आशीर्वाद देते समय गुरूजी पूछते है कैसे हो आपकी तबियत में पहले से ज्यादा फायदा है, ऐसे गुरूजी का आशीर्वाद मिलना सौभाग्य की बात है और गुरूजी हर एक पेशेंट की तरफ ज्यादा से ज्यादा ध्यान देते है |
योगापीस का जो स्टाफ है वो भी सभी का ध्यान रखते है |गुरुवार को होने वाला संकीर्तन मन को सुकून और शांति देता है |