
Sarita Soni
रोग- स्पॉन्डिलाइटिस & वर्टिब्रल फ्रैक्चर
मेरा नाम सरिता सोनी है | मुझे योगापीस में आते हुए ४ महीने हो गए है | मुझे दस साल से ग्रेड 4 स्पॉन्डिलाइटिस & वर्टिब्रल फ्रैक्चर है | योगापीस में जब मैंने आना शुरू किया था तब मैं सही से चल पाना , सीधे बैठना , ज्यादा देर खड़े रहना नहीं कर पाती थी | स्पॉन्डिलाइटिस से मेरे सीधे पैर में बहुत दर्द होता था |
योगापीस में आने पर गुरूजी की मेहनत ,विश्वास से आज मुझमे 30-40% आराम है | मैं अब सही से चल पाती हूँ और गाड़ी भी चला पाती हूँ | दिल्ली ,जयपुर में कई डॉक्टर्स से मिली सभी ने मुझे ऑपरेशन के लिए कहा लेकिन गुरूजी को विश्वास है की मैं सही हो जाउंगी इसी विश्वास के साथ गुरूजी के निर्देशानुसार मैं अपना इलाज निरंतर रखूँगी|