
Narayan Singh Gaud
मैं नारायण सिंह गौड़ , उम्र 70 वर्ष ,निवासी जयपुर |
मेरी लड़की कोमल राजे जिसने योगापीस 2 माह तक अटेंड किया तथा मेरी डॉटर-इन-लो दुर्गेश की प्रेरणा से योगापीस को 01-04-2019 को ज्वाइन किया, बगैर मेरी आंतरिक इच्छा के क्योंकि मेरा शरीर पूरा STIFF हो चुका था और मुझे किसी भी प्रकार के फायदे की आशा नहीं थी परन्तु गुरु जी के TRAINEES के सहयोग से तथा उनकी पहले ही दिन की मेहनत से मुझे एक पारिवारिक अनुभूति हुई और पूरे महीने लगातार योगापीस में आता रहा | आज एक महीने बाद दिनांक 30-04-2019 को मेरी बॉडी स्टिफनेस में 25% का फायदा महसूस कर रहा हूँ |
मैं आभार व्यक्त करता हूँ गुरूजी के ADMINISTRATION का और उनके TRAINED INSTRUCTORS का जिनके सहयोग से यह संभव हुआ | विशेष कर मैं अति आभार व्यक्त करता हूँ ट्रैक्शन टीम का जिनकी कठिन मेहनत से यह संभव हुआ | दो का नाम तो मैं जानता हूँ एक गोविन्द जी और एक चौहान सर ..बाकी का नाम मैं नहीं जानता लेकिन उनका भी आभार व्यक्त करता हूँ |